Pakistan pacer Shoaib Akhtar also appealed to his fans in Pakistan to help India against this struggle that seems to be sparing no one, Shoaib Akhtar also shares video and warns Pakistani people. Shoaib Akhtar appeals for help to India in its oxygen crisis. Shoaib Akhtar posted a video in his social media account and says India is really struggling with Covid-19. Global support needed.
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, देश में अब रोजाना 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे भारतीयों के लिए दुआ मांगी है। अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उनके मुताबिक, यह वीडियो भारत के किसी श्मशान घाट का है, जिसको उनके किसी मित्र ने उनके साथ शेयर किया है। अख्तर ने वीडियो शेयर कर भारतीयों के लिए दुआ मांगने के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को चेतावनी भी दी है।
#ShoaibAkhtar #Covid19 #Video